कहानी का सारांश
प्रस्तुत कहानी गेंद और बल्ले की है। गेंद ने बल्ले से कहा कि तुम मुझे क्यों मारते हो? बल्ले ने उत्तर दिया कि यदि मैं तुम्हें मारूंगा नहीं तो खेल कैसे होगा? फिर जब गेंद बल्ले के पास आई तो उसने जोर से उसे मारा। गेंद कूदती फुदकती दूर जाकर एक झाड़ी में छिप गई। बल्ला गेंद को ढूंढता रहा, किंतु गेंद नहीं मिली। शाम हो गई। बल्ले को परेशान देखकर गेंद खुश हो रही थी। जब अँधेरा घिरने लगा तो बल्ला निराश होकर लौटने लगा। तभी झाड़ी से गेंद ने चिल्लाकर कहा कि मैं यहाँ हूँ। बल्ले ने झाड़ी से खींचकर गेंद को उठा लिया। गेंद ने बल्ले से कहा कि अब मुझे मत मारना।
शब्दार्थ : बल्ला-गेंद मारने का लकड़ी का चपटा डंडा। फुदकना-उछल-कूद करना।
प्रश्न-अभ्यास
(पाठ्यपुस्तक से)
प्रश्न 1.
गिल्ली डंडे के खेल में गिल्ली को डंडे से मारते हैं। कुछ और खेल बताओ, जिसमें एक चीज़ को दूसरी से मारा जाता है।
उत्तर :
प्रश्न 2.
गेंद खो गई तो गेंद-बल्ला नहीं खेल पाएँगे।
उत्तर :
प्रश्न 3.
अगर तुम्हारे घर में गेंद खो गई तो कहाँ-कहाँ हूँढ़ोगे?
उत्तर :
Related Topic :
What is LibreOffice? LibreOffice Impress Features ?
LibreOffice Impress CCC Questions and Answer in Hindi 2022
CCC LibreOffice Calc Paper Questions with Answers
Interview Questions and Answers for Experience
Interview Questions and Answers for Freshers