- Posted on
- educationidol
- No Comments
- Education
- 736 Views
आज ही ऑनलाइन करें
Other Backward Caste ( OBC ) युवक एवं युवती के लिए मुफ्त में O Level एवं CCC
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग , उ.प्र. सरकार द्वारा
ओबीसी युवा एवं युवतियों के लिए NIELIT( National Institute of Electronics and Information Technology ) द्वारा संचालित ‘ओ’लेवल तथा सी.सी. सी. कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाता है, यह योजना पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक जिलों में एवं कई वर्षों से चलाई जा रही है। प्रत्येक वर्ष की भाँति ही इस वर्ष भी इसका पंजीकरण 17 जून से प्रारम्भ कर दिये गये हैं। अतः अपने ही नजदीकी कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए जारी वेबसाइट http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/Index.aspx?LDE=1 से आवेदन कर सकते हैं।
Starting Date- 17 June 2023
यह जानकारी के लिए-
Originated By- Other Backward Class Department, UP Govt.
Courtesy of- Mr. Vimlesh Kumar
( Global Institute of IT & Hardware, Mainpuri )
https://globalinstitute.co.in/
Content Writer– Vikram Sharma
https://educationidol.in/
(Online Test Series & Latest Update Platform)
प्रशिक्षण से जुड़े दिशा निर्देश अथवा शर्तें (दस्तावेज एवं पात्रता ) →
1. उ.प्र. पिछड़ा वर्ग द्वारा संचालित यह मुफ्त में प्रशिक्षण कंप्यूटर ( ओ. लेवल तथा सी.सी.सी ) योजना का लाभ लेने के लिए युवक/युवती 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हों। इण्टर(12वीं) के प्राप्तांकों की प्रतिशतता के आधार पर ही चयन किया जायेगा।
2. कंप्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत ( ओ लेवल तथा सी.सी.सी ) चयनित किये गये छात्रों का पंजीकरण तथा संस्था द्वारा दिये जाने वाला प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान नियमानुसार संस्था को किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थी को पंजीकरण अथवा प्रशिक्षण शुल्क के रुप में कोई भी धनराशि संस्था को भुगतान नहीं करनी होगी। नीलिट द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा हेतु लिया जाने वाला परीक्षा शुल्क प्रशिक्षणार्थी द्वारा स्वंय भुगतान करना होगा।
2. आय प्रमाण पत्र में वार्षिक आय 01 लाख तक को होना चाहिए।
3. अति पिछड़ा वर्ग ( Other Backward Class ) का जाति प्रमाण पत्र।
4. हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का मार्कशीट।
5. आधार कार्ड एवं कोई भी वैध पहचान पत्र।
6. आवेदक का वर्तमान का पासपोर्ट साइज फोटो।
प्रशिक्षण से जुड़े सम्पूर्ण दिशा निर्देश/शर्तें जानकारी के लिए एक बार Official PDF Notice को जरूर पढ़ें – http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/documents/Student_Directions.pdf
1. कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक/युवती दिये गये लिंक पर http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/Index.aspx?LDE=1जा कर-
2. Student Registration पर क्लिक करें
अथवा
अपने ही नजदीकी कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र पर जाकर इसका आवेदन करा सकते हैं.
अथवा
उ.प्र. अति पिछड़ा वर्ग द्वारा संचालित Main Website https://www.backwardwelfareup.gov.in/ से ऑनलाइन कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनापर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं-
3. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन लॉक करने के बाद कोई भी संशोधन हो सकेगा। एक बार आवेदन फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें। आप अपने फॉर्म को Print Out एवं दस्तावेजों की छायाप्रतियां विकास भवन के पिछड़ा वर्ग विभाग में जमा करने होंगे।
प्रशिक्षण से जुड़े सम्पूर्ण दिशा निर्देश/शर्तें जानकारी के लिए Official PDF Notice को जरूर पढ़ें – http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/documents/Student_Directions.pdf